10 हिंदी की बेहतरीन कविताएं | हिंदी कविताएं

10 हिंदी की बेहतरीन कविताएं | हिंदी कविताएं

प्रकृति संदेश, काश ज़िंदगी एक किताब होती,
समय, मंजिल तुझे पाना है,
बचपन, मकान, हिंदी भाषा,
नीला रंग, रिश्ता, जानवरो पर संकट

8 Best Dushyant Kumar Poems | दुष्यंत कुमार की रचनाएँ

8 Best Dushyant Kumar Poems | दुष्यंत कुमार की रचनाएँ

1. अब तो पथ यही है, 2. धर्म,
3. तीन दोस्त, 4. आग जलती रहे,
5. कौन यहाँ आया था,
6. वो आदमी नहीं है मुकम्मल..

अब मत मेरा निर्माण करो – हरिवंशराय बच्चन

अब मत मेरा निर्माण करो – हरिवंशराय बच्चन

तुमने न बना मुझको पाया,
युग-युग बीते, मैं न घबराया;
भूलो मेरी विह्वलता को,
निज लज्जा का तो ध्यान करो!

इस पार – उस पार | हरिवंश राय बच्चन
|

इस पार – उस पार | हरिवंश राय बच्चन

इस पार, प्रिये, मधु है तुम हो,
उस पार न जाने क्या होगा
यह चाँद उदित होकर नभ में
कुछ ताप मिटाता जीवन का

अपने ही मन से कुछ बोलें – अटल बिहारी वाजपेयी

अपने ही मन से कुछ बोलें – अटल बिहारी वाजपेयी

क्या खोया, क्या पाया जग में
मिलते और बिछुड़ते मग में
मुझे किसी से नहीं शिकायत
यद्यपि छला गया पग-पग में

Hindi Kavita: अगर कहीं मैं घोड़ा होता – सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

Hindi Kavita: अगर कहीं मैं घोड़ा होता – सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

अगर कहीं मैं घोड़ा होता
वह भी लंबा चौड़ा होता
तुम्हें पीठ पर बैठा कर के
बहुत तेज मैं दौड़ा होता

Maa Par Kavita in Hindi | माँ की ममता जग से न्यारी | शम्भूनाथ तिवारी
|

Maa Par Kavita in Hindi | माँ की ममता जग से न्यारी | शम्भूनाथ तिवारी

अगर कभी मैं रूठ गया तो,
माँ ने बहुत स्नेह से सींचा।
कितनी बड़ी शरारत पर भी,
जिसने कान कभी ना खीँचा।