Hindi Kavita

गर्मी पर कविता

गर्मी पर कविता: Hindi Poem on Summer Season

धूप की छांव में बदल जाता हैं मौसम,
गर्मी की आग में जलता ये तन मन।
तपते हैं धरती के अंग शीतलता के लिए,
पानी की तलाश में भटकते हैं लोग यहां।

वक्त पर कविता

वक्त पर कविता – Hindi Poem on Time

वक्त जगाता है एक कवि को,
अनकही कहानियों को सुनाता है।
बीता हुआ कल लेकर आता है,
आने वाले कल की आशा जगाता है।

आईना पर कविता

आईना पर कविता: आईना, जो मुझको मेरी रूप-रेखा बताता है

आईना, जो मुझको मेरी रूप-रेखा बताता है,
सच्चाई की रोशनी लेकर मेरा चेहरा छिपाता है।
यह दर्पण, मेरी अंतर्दृष्टि को प्रकट करता है,
मेरे भावों की प्रतिबिंबिति कर, सच्चाई बतलाता है।

Scroll to Top