Kadam Milakar Chalna Hoga – अटल बिहारी वाजपेयी

Kadam Milakar Chalna Hoga | अटल बिहारी वाजपेयी

Kadam Milakar Chalna Hoga

बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों में हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा।

 

हास्य-रूदन में, तूफानों में,
अगर असंख्यक बलिदानों में,
उद्यानों में, वीरानों में,
अपमानों में, सम्मानों में,
उन्नत मस्तक, उभरा सीना,
पीड़ाओं में पलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा।

उजियारे में, अंधकार में,
कल कहार में, बीच धार में,
घोर घृणा में, पूत प्यार में,
क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत-शत आकर्षक,
अरमानों को ढलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा।

सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ,
प्रगति चिरंतन कैसा इति अब,
सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,
असफल, सफल समान मनोरथ,
सब कुछ देकर कुछ न मांगते,
पावस बनकर ढलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा।

कुछ कांटों से सज्जित जीवन,
प्रखर प्यार से वंचित यौवन,
नीरवता से मुखरित मधुबन,
परहित अर्पित अपना तन-मन,
जीवन को शत-शत आहुति में,
जलना होगा, गलना होगा
क़दम मिलाकर चलना होगा।

ये भी देखें –

5 thoughts on “Kadam Milakar Chalna Hoga – अटल बिहारी वाजपेयी”

  1. Pingback: विजय दिवस: 2 टुकड़े करना दुश्मन के और समर्पण करना 93 हजार

  2. Pingback: आओ फिर से दिया जलाएँ - अटल बिहारी वाजपेयी

  3. Pingback: आए जिस जिस की हिम्मत हो | Atal Bihari Vajpayee

  4. Pingback: अपने ही मन से कुछ बोलें - अटल बिहारी वाजपेयी

  5. Pingback: आओ मन की गांठें खोलें - अटल बिहारी वाजपेयी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top