मदन मोहन मालवीय जी पर कविता
कुछ लोग होते हैं, जो महान होते हैं,
महात्मा कहलाते हैं
कुछ लोग होते हैं, जो पवित्र होते हैं,
शुद्धात्मा कहलाते हैं
कुछ लोग होते हैं देवतुल्य,
जो देवात्मा कहलाते हैं
पर महामना हैं केवल एक,
जहां अनेक में एक पुण्यात्मा हम पाते हैं
न पहले ना बाद में किसी का,
महामना उपाधि से हुआ मनोनयन
एक अकेले मदन मोहन
One Comment