Patriotic Poem in Hindi | स्वतंत्रता पर कविता हिंदी में
|

Patriotic Poem in Hindi | स्वतंत्रता पर कविता हिंदी में

भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहिए
शासन प्रशासन में अनैतिक कोई अनुबंध ना हो
स्वतंत्र तो हो गए हम 47 में,
पर स्वतंत्र का मतलब स्वच्छंद ना हो

सच्ची दोस्ती पर कविता – मित्र बिना सब निर्धन

सच्ची दोस्ती पर कविता – मित्र बिना सब निर्धन

सच्चे मित्र की है पहचान
काम आए बुरे वक्त में
बताए नहीं कभी एहसान
सो मित्रों के बराबर ऐसा
एक मित्र हो भाई समान

वृक्षारोपण: एक पेड़ लगाए मां के नाम | Hindi Kavita

वृक्षारोपण: एक पेड़ लगाए मां के नाम | Hindi Kavita

प्रधानमंत्री जी का है आव्हान
वृक्षारोपण का चल रहा अभियान
शासन प्रशासन के प्रयास तमाम
अनेक समस्याओं का समाधान

Maharana Pratap Poem in Hindi | प्रताप की प्रतिज्ञा – श्याम नारायण पांडेय
|

Maharana Pratap Poem in Hindi | प्रताप की प्रतिज्ञा – श्याम नारायण पांडेय

गिरि अरावली के तरु के थे
पत्ते–पत्ते निष्कंप अचल
बन बेलि–लता–लतिकाएं भी
सहसा कुछ सुनने को निश्चल।

युवा पर कविता: भटकती युवा पीढ़ी पर कविता

युवा पर कविता: भटकती युवा पीढ़ी पर कविता

युगों-युगों से युवा शक्ति ने दी पहचान,
हम सबको दिया आगे बढ़ने का ज्ञान।
अंतरिक्ष से, जाना हैं आगे हमें,
अपनी शक्ति अजमाना है हमें।

मां की तस्वीर नहीं रखता कमरे में मैं – छोटी सी कविता
|

मां की तस्वीर नहीं रखता कमरे में मैं – छोटी सी कविता

मां की तस्वीर नहीं रखता
कमरे में मैं
वह बसती है यादों में मेरे
आंखों से बहती सांझ सबेरे

खग उड़ते रहना जीवन भर – गोपाल दास नीरज की कविता

खग उड़ते रहना जीवन भर – गोपाल दास नीरज की कविता

खग! उड़ते रहना जीवन भर!
भूल गया है तू अपना पथ‚
और नहीं पंखों में भी गति‚
किंतु लौटना पीछे पथ पर अरे…

कच्ची सड़क – सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता

कच्ची सड़क – सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता

सुनो ! सुनो !
यहीं कहीं एक कच्ची सड़क थी
जो मेरे गाँव को जाती थी।
नीम की निबोलियाँ उछालती

एक आशीर्वाद – दुष्यंत कुमार की कविता

एक आशीर्वाद – दुष्यंत कुमार की कविता

जा तेरे स्वप्न बड़े हों।
भावना की गोद से उतर कर
जल्द पृथ्वी पर चलना सीखें।
चाँद तारों सी अप्राप्य ऊचाँइयों के लिये..