एक भी आँसू न कर बेकार – रामावतार त्यागी

एक भी आँसू न कर बेकार – रामावतार त्यागी

एक भी आँसू न कर बेकार - रामावतार त्यागी

एक भी आँसू न कर बेकार

जाने कब समंदर मांगने आ जाए!

पास प्यासे के कुआँ आता नहीं है
यह कहावत है, अमरवाणी नहीं है
और जिस के पास देने को न कुछ भी
एक भी ऐसा यहाँ प्राणी नहीं है

कर स्वयं हर गीत का श्रृंगार
जाने देवता को कौनसा भा जाय!

चोट खाकर टूटते हैं सिर्फ दर्पण
किन्तु आकृतियाँ कभी टूटी नहीं हैं
आदमी से रूठ जाता है सभी कुछ
पर समस्यायें कभी रूठी नहीं हैं

हर छलकते अश्रु को कर प्यार
जाने आत्मा को कौन सा नहला जाय!

व्यर्थ है करना खुशामद रास्तों की
काम अपने पाँव ही आते सफर में
वह न ईश्वर के उठाए भी उठेगा
जो स्वयं गिर जाय अपनी ही नज़र में

हर लहर का कर प्रणय स्वीकार
जाने कौन तट के पास पहुँचा जाए!

ये भी देखें-

1 thought on “एक भी आँसू न कर बेकार – रामावतार त्यागी”

  1. Pingback: Ram Avtar Tyagi Poems Hindi

Comments are closed.

Scroll to Top