गणेश जी पर कविता | हे देवों के देव गणेश
|

गणेश जी पर कविता | हे देवों के देव गणेश

मेल के भेल से निर्मित,
हाथी का पाया विशाल आकार
शून्य से शिखर पर पहुंचे,
शिव गणों के बने सरदार
छोटे बड़े का भेद मिटाने,
चूहे पर सांकेतिक हुऐ सवार

पितृ पक्ष: मैं मानता हूँ पितृ पक्ष पवित्र है | हिंदी कविता
|

पितृ पक्ष: मैं मानता हूँ पितृ पक्ष पवित्र है | हिंदी कविता

मुझे ना कर्मकांड याद है, 
न धार्मिक विधि-विधान याद है
पितरों की पूजन का समय क्या,
नियम क्या, यह सब मुझे नहीं याद है
हर समय उचित पितृ पूजन का, 
मेरी तो सब से यही फरियाद है
हमारी हर सफलता के पीछे, 

भारतीयता को मिले विस्तार, कोरोना की होगी निश्चित हार – कविता
|

भारतीयता को मिले विस्तार, कोरोना की होगी निश्चित हार – कविता

कोरोना की होगी निश्चित हार शुभ ही शुभ घटता प्रकृति में, शुभ प्रकृति का, स्थायी व्यवहार। शुभ के लिए ही जन्मते धर्म, शुभ के लिए ही होते अवतार। सनातन धर्म है शुभ सदा से, विज्ञान को हमने माना आधार। शुभ संस्कृति में रहा समाहित, जिससे शुद्ध रहे आचार विचार। शुभ, शुद्ध और संयम का संतुलन,…

क्या होगा कोरोना के बाद? – हिंदी कविता
|

क्या होगा कोरोना के बाद? – हिंदी कविता

जब कोरोना छट जाएगा,
नया युग तब आएगा।
इतिहास लिखा जाएगा ऐसे,
युग समाप्त हुआ हो जैसे।
एक कोरोना के पहले,
एक कोरोना के बाद।
क्या होगा कोरोना के बाद?