
Maa Par Kavita – माँ, तू है सबसे महान
माँ, तू है सबसे महान,
तेरा नाम ही धरती पे सदा याद रहेगा।
तेरे बिना हमारी ज़िंदगी वीरान,
तू ही हमारी मुसीबतों का सहारा।

माँ पर कविता हरिवंश राय बच्चन | Mother Poem in Hindi
आज मेरा फिर से मुस्कुराने का मन किया,
माँ की ऊँगली पकड़कर घूमने जाने का मन किया।
उंगलियाँ पकड़कर माँ ने मेरी मुझे चलना सिखाया है,
खुद गीले में सोकर माँ ने मुझे सूखे बिस्तर पे सुलाया है।