
Hindi Poetry: सिंहासन खाली करो कि जनता आती है
सदियों की ठंढी, बुझी राख सुगबुगा उठी,
मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।

अग्नि स्नान: ऐसा स्नान जो शरीर को शुद्ध करने के लिए किया जाता है
अग्नि का अर्थ होता है आग, अग्निदेव इंद्र के जुड़वाँ भाई कहलाते हैं और उनके दो मुख होते हैं। ऋग्वेद में, अग्निदेव को प्रत्येक देवता का मुख माना जाता है।

आओ अब वृक्ष लगाना बंद करें – पर्यावरण पर कविता
आओ अब वृक्ष लगाना बंद करें,
क्यों मृत्यु दर को मंद करें
भीड़ बढ़ रही कीट पतंगों सी,
क्यों स्वच्छ हवा का इन्हें प्रबंध करें
चिंता नहीं जब किसी को भविष्य की तो,
क्यो अक्ल के मन्दो को अक्लबंद करें

बाल विवाह – हिंदी कविता | Stop Child Marriage
बाल विवाह का मतलब साफ,
जल्दी में शादी फुर्सत में पश्चाताप
कानून के तो यह है ही खिलाफ,
प्रकृति विरुद्ध भी है यह पाप
पढ़ने, खेलने की उम्र में शादी,
जीवन भर का देती संताप

जब अटल बताने लगे सावरकर के मायने…
जब अटल बताने लगे सावरकर के मायने...

नये संसद भवन पर कविता
नये संसद की रचना की गई,
स्वप्नों का आकार बदला गया।
महानता की वाणी सुनाई दी,
जग में नया उजाला जगाया गया।
नये संसद भवन पर कविता

रह जाता कोई अर्थ नहीं – दिनकर
नित जीवन के संघर्षों से
जब टूट चुका हो अन्तर्मन,
तब सुख के मिले समन्दर का
रह जाता कोई अर्थ नहीं

शक्ति और क्षमा – Ramdhari singh dinkar kavita
सहनशीलता, क्षमा, दया को
तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके
पीछे जब जगमग है।
शक्ति और क्षमा - Ramdhari singh dinkar kavita

सावरकर पर अटल जी की कविता – उनकी याद करें
याद करें बहरे शासन को,
बम से थर्राते आसन को,
भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू
के आत्मोत्सर्ग पावन को।
अन्यायी से लड़े,
दया की मत फरियाद करें।
उनकी याद करें।

मोदी जी पर कविता : Famous hindi poems
साधु महात्माओं सी जीवन शैली,
हिमालय तपस्या का दिखता असर
कुछ घंटे ही आप सोते हैं,
खाना-पीना सिर्फ जरूरत भर
famous hindi poems