वृक्षारोपण पर कविता: एक पेड़ लगाए मां के नाम
वृक्षारोपण पर कविता-
प्रधानमंत्री जी का है आव्हान
वृक्षारोपण का चल रहा अभियान
शासन प्रशासन के प्रयास तमाम
अनेक समस्याओं का समाधान
एक पेड़ लगाए मां के नाम
वर्षा की अनियमितता
और निरंतर बढ़ता टेंपरेचर
सैकड़ो फीट तक पानी नहीं
नीचे जाता जलस्तर
पशु पक्षी विलुप्त हो रहे
जीना उनका हो रहा दूभर
गर्मी के लिए अपर्याप्त सभी,
पंखे, एसी या कूलर
पेड़ होने से होगा संतुलन
हरा भरा हो हर स्थान
एक पेड़ लगाए मां के नाम
मिट्टी, पानी और बयार
जीवन के यह तीन आधार
इनकी शुद्धता पर निर्भर
मानव जीवन का विस्तार
प्राणवायु तो हम पाएंगे ही
वर्षा भी होगी नियमानुसार
जंगल जितने कम होंगे
समस्याओं का आएगा अंबार
ग्लोबल वार्मिंग से निजात दिलायें
दुनिया को दें यह पेगाम
एक पेड़ लगाएं मां के नाम
महाभारत युग हो या वैदिक विधान
सदा ही प्रकृति का रहा सम्मान
पीपल, बरगद और तुलसी, दूबा तक
पेड़ पौधों में हमने माना भगवान
आज ज्यादा आवश्यकता है दुनिया की
हरा भरा हो यह सारा जहान
हरा भरा हो प्रदेश हमारा
हरा भरा हो हिंदुस्तान
माँ मान कर लगायें पौधा
पेड़ बनने तक हम रखें ध्यान
संभव है हरियाली पहले वाली
बस एक पेड़ लगाए मां के नाम
ये भी देखें-