Harivansh rai bachchan ki rachnaye – Patriotic kavitayen in hindiBy Kavita Dunia | July 27, 2023 Harivansh rai bachchan ki rachnayeदेश-विभाजन – 1सुमति स्वदेश छोड़कर चली गई,ब्रिटेन-कूटनीति से छलि गई,अमीत, मीत; मीत, शत्रु-सा लगा,अखंड देश खंड-खंड हो गया।स्वतंत्रता प्रभात क्या यही-यही!कि रक्त से उषा भिगो रही मही,कि त्राहि-त्राहि शब्द से गगन जगा,जगी घृणा ममत्व-प्रेम सो गया।अजान आज बंधु-बंधु के लिए,पड़ोस-का, विदेश पर नज़र किए,रहें न खड्ग-हस्त किस प्रकार हम,विदेश है हमें चुनौतियां दिए,दुरंत युद्ध बीज आज बो गया।Patriotic kavitayen in hindiदेश-विभाजन – 2दिखे अगर कभी मकान में झरन,सयत्न मूँदते उसे प्रवीण जन,निचिंत बैठना बड़ा गँवारपन,कि जब समस्त देश में दरार हो।रहे न साथ एक साथ जब रहे,अलग, विरुद्ध पंथ आज तो गहे,यही मिलाप है कि राम मुँह कहे,मगर बग़ल छिपी हुई कटार हो।सुदूर शत्रु सेन साजने लगा,पड़ोस-का फ़िराक में कि दे दग़ा,कहीं अचेत ही न जाय तू ठगा,समय रहे स्वदेश होशियार हो।Patriotic kavitayen in hindiदेश-विभाजन – 3विदेश की कुनीति हो गई सफल,समस्त जाति की न काम दी अक़ल,सकी न भाँप एक चाल, एक छल,फ़रक़ हमें दिखा न फूल-शूल में।पहन प्रसून हार हम खड़े हुए,कि खार मौत के गले पड़े हुए,कृतज्ञ हम ब्रिटेन के बड़े हुए,कि वह हमें गया ढकेल भूल में।यही स्वतंत्रता-लता गया लगा,कि मुल्क ओर-छोर खून से रंगा,बिखेर बीज फूट के हुआ अलग,स्वदेश सर्व काल को गया ठगा,गरल गया उलीच नीच मूल में।ये भी देखें: 8 Best Harivansh rai bachchan poems in hindi माँ पर कविता हरिवंश राय बच्चन है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना हैHarivansh rai bachchan ki rachnaye title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
मेरा नाम सिपाही है – मनोज मुंतशिर की देशभक्ति कविताएंBy Kavita Duniaसरहद पे गोली खाके जब टूट जाए मेरी सांस मुझे भेज देना यारों मेरी बूढ़ी मां के पास बड़ा…
Jo Beet Gayi So Baat Gayi Kavita | Harivansh Rai BachchanBy Kavita Duniaअम्बर के आनन को देखो कितने इसके तारे टूटे कितने इसके प्यारे छूटे जो छूट गए फिर कहाँ मिले
Pingback: वह खून कहो किस मतलब का - गोपालप्रसाद व्यास
Pingback: आरएसएस का संदेश विशेष - एक धर्म, एक ध्वज, एक देश
Pingback: हारना तब आवश्यक हो जाता है | Harivansh Rai Bachchan
Pingback: सुभाष चंद्र बोस पर कविता | Netaji Subhash Chandra Bose Poem in Hindi