Retirement Poem in Hindiसूरज ढल रहा है,शांत समय छा रहा है,अब विदा होने कासमय आ रहा है।संगीत की धुन पर,आपकी हंसी लहरा रही है,यादें आपकी जिंदगी केसाथ बहा रही है।संभलते धीरे-धीरे,आपकी आँखों में आंसू छलक रहे हैं,सफलता और खुशियों से भरायह समय बहुत अनमोल है।यात्रा आपकी नई,नया अध्याय शुरु हो रहा हैकठिनाइयों से भरा जीवन था,अब सुख-शांति का समय शुरू हो रहा है।कहना जरूरी है,हम आपको याद करेंगे,ये दोस्ती, प्यार और आदर,हमेशा साथ रहेंगे।आपके साथ बिताए ये लम्हे,रहेंगे यादगार हमेशा,विश्राम और सुख-शांति का यह समय,अनुभूत होगा पुनर्जन्म जैसा।आपका जीवन रहे सदाउज्जवल और सुनहरा,बधाई हो आपको,यह विदाई का समय है आनंदभरा।ये भी देखें: जीवन का उद्देश्य कविता आत्मविश्वास पर कविता मनुष्य के तीन प्रकार कविताRetirement Poem in Hindi