Retirement Poem in Hindi

Retirement Poem in Hindi

सूरज ढल रहा है,
शांत समय छा रहा है,
अब विदा होने का
समय आ रहा है।
संगीत की धुन पर,
आपकी हंसी लहरा रही है,
यादें आपकी जिंदगी के
साथ बहा रही है।
संभलते धीरे-धीरे,
आपकी आँखों में आंसू छलक रहे हैं,
सफलता और खुशियों से भरा
यह समय बहुत अनमोल है।
यात्रा आपकी नई,
नया अध्याय शुरु हो रहा है
कठिनाइयों से भरा जीवन था,
अब सुख-शांति का समय शुरू हो रहा है।
कहना जरूरी है,
हम आपको याद करेंगे,
ये दोस्ती, प्यार और आदर,
हमेशा साथ रहेंगे।
आपके साथ बिताए ये लम्हे,
रहेंगे यादगार हमेशा,
विश्राम और सुख-शांति का यह समय,
अनुभूत होगा पुनर्जन्म जैसा।
आपका जीवन रहे सदा
उज्जवल और सुनहरा,
बधाई हो आपको,
यह विदाई का समय है आनंदभरा।
ये भी देखें:
           जीवन का उद्देश्य कविता
           आत्मविश्वास पर कविता
           मनुष्य के तीन प्रकार कविता
Retirement Poem in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *