देश में CAA लागू होने के बाद से एक सवाल सभी के दिमाग में है कि आखिर इससे क्या फायदे और क्या नुकसान होंगे Ι इसको लेकर कई राजनैतिक दलों द्वारा भ्रांतियां भी फैलाई जा रही है Ι उन्ही भ्रांतियों से बचने के लिये इस कविता से समझे क्या है CAA(Citizenship Amendment Act).
Poem on CAA
सारी दुनिया मे है व्यवस्था नागरिक गिनने की,
वे मुफलिस हो या हो अफलातून Ι
CAA, NRC का भी उद्देश्य यही हैं,
दुनिया से कदम ताल का ही है मजमून Ι
ट्रकों में भरकर नही निकाल रहे देश से किसी को,
यहाँ नही अरब का अन्धा कानून Ι
नागरिकता छिनेगी नही, मिलेगी इससे,
महफूज रखें आप अपना सूकून Ι
पहले समझे हम नागरिकता संशोधन कानून Ι
CAA का मतलब है,
Citizenship Amendment Act.
हजारो शरणार्थी है भारत में,
दशकों से था जिनको वेट Ι
हमारे पड़ोसी मुस्लिम देशों में,
धर्म के नाम पर थे जो मटियामेट Ι
भारत उन्हें दे कानूनन सुरक्षा,
सभी का था यह माइन्डसेट Ι
गैर इस्लाम पीड़ितों की बात है एक्ट में,
विपक्ष जिस पर कर रहा रिएक्ट Ι
इस्लामिक देश है पचासों दुनिया में,
पर शेष के लिये तो सिर्फ भारत एक Ι
31 दिसम्बर 14 तक के नागरिक,
Act में माने गये नागरिक परफेक्ट Ι
आगे भी रहेगी यही प्रक्रिया,
अब 11 से घटकर 06 साल का रहेगा वेट Ι
पर असम की है अलग समस्या,
यहाँ मन्जूर नहीं 71 के बाद की घुसपेठ Ι
यहाँ की समस्या को लेकर सरकार को,
कुछ अलग करना है क्रिएट Ι
भ्रमित कर रहे राजनैतिक दल,
पैदा कर रहे मजहबी जुनून Ι
पहले समझे हम नागरिकता संशोधन कानून
जो भी होगा अच्छा होगा,
आखिर प्रजातान्त्रिक है हमारा शासन Ι
लोक सभा, राज्यसभा से ऊपर,
कोर्ट का सख्त है अनुशासन Ι
उन्हीं वर्गों को नागरिकता मिलनी है,
जो धर्म से हुये कोपभाजन Ι
पर कैसे नागरिकता दे कोई रोहिग्याओं को,
जबकि प्रमाणित है वे दुश्मने अमन Ι
वास्तविक नागरिकता का है यह कानून,
व्यर्थ ही ओवेशी कर रहे शीर्षासन Ι
विपक्ष के बेवजह के विरोध से,
भ्रमित न हों मुस्लिम मर्द और खातून Ι
पहले समझे आप नागरिकता संशोधन कानून