Kalam aaj unki jai bol – रामधारी सिंह दिनकर

Kalam aaj unki jai bol

Kalam aaj unki jai bol – रामधारी सिंह दिनकर | कलम, आज उनकी जय बोल


जला अस्थियाँ बारी-बारी
चिटकाई जिनमें चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल।
कलम, आज उनकी जय बोल


जो अगणित लघु दीप हमारे
तूफानों में एक किनारे,
जल-जलकर बुझ गए किसी दिन
माँगा नहीं स्नेह मुँह खोल।
कलम, आज उनकी जय बोल
आओ सूरज को दिया दिखाएं, विवेकानंद पर कलम चलाएं

पीकर जिनकी लाल शिखाएँ
उगल रही सौ लपट दिशाएँ,
जिनके सिंहनाद से सहमी
धरती रही अभी तक डोल।
कलम, आज उनकी जय बोल


अंधा चकाचौंध का मारा
क्या जाने इतिहास बेचारा,
साखी हैं उनकी महिमा के
सूर्य चन्द्र भूगोल खगोल।
कलम, आज उनकी जय बोल
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top