क्या होगा कोरोना के बाद - कविता
क्या होगा कोरोना के बाद?



क्या होगा कोरोना के बाद?
जब कोरोना छट जाएगा,
नया युग तब आएगा ।
इतिहास लिखा जाएगा ऐसे,
युग समाप्त हुआ हो जैसे ।
एक कोरोना के पहले,एक कोरोना के बाद।
क्या होगा कोरोना के बाद?
दुनिया भर में है हाहाकार,
अमेरिका,रसिया सब बीमार।
पर भारत है नियंत्रण में,
जबकि जनसंख्या है बेशुमार।
समीकरण सारे अनुकूल हैं,
पालें नहीं जरा अवसाद।
क्या होगा कोरोना के बाद?

कृषि पर निर्भर अर्थव्यवस्था हमारी,
जरूरत से ज्यादा हुई फसल।
दुनिया की भूख मिटायेंगे,
हमारे ही गेहूं- चावल।
आधा विश्व लाइन में होगा,
करने को हम से फरियाद।
रोग प्रतिरोध की शक्ति हमारी,
जान गई दुनिया सारी।
पर्यावरण और सेहत में सुधार से,
लॉकडाउन बनाया लाभकारी।
योग ,ध्यान व नियम, संयम से,
अभिशाप बनाएंगे हम वरदान,
रामायण ,महाभारत की प्रेरक कथाओं से,
सुसंस्कृत हुआ हमारा युवान।
गर्व मिश्रित इस सांस्कृतिक विरासत का ,
लाभ मिलेगा निर्विवाद ।
क्या होगा कोरोना के बाद?
आगे सब अच्छा होना है,
चमकेगा भारत का ललाट,
विदेशी कंपनियों की लाइन लगेगी ,
चाइना का होगा बायकाट।
कुछ समय की परेशानी है,
आगे उज्जवल संभावनाएं,
वैक्सीन,मेडिसिन से ज्यादा जरूरी,
हम अपने में विश्वास जगाएं।
वरदान फलित होगा कोरोना,
    भारत होगा जिंदाबाद।
क्या होगा कोरोना के बाद?
● उज्जवल भविष्य है कोरोना के बाद। ●

One thought on “क्या होगा कोरोना के बाद? – कविता”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *