डॉक्टर एक समाजसेवक – डॉक्टर पर कविता

डॉक्टर एक समाजसेवक

डॉक्टर एक समाजसेवक

डॉक्टर हमारी आशा के सितारे,
सेवा के ब्रह्मांड में आप ही हमारे।
चिकित्सा का दीपक, मरीजों का सहारा,
आप ही हो हमारे स्वस्थ्य की धारा।
जब दर्द और रोग हमें घेर लेते हैं,
आपकी हाथों की चमक हमें बहुत भाती है।
रुग्णों की ख़ुशी, आपकी मुस्कान में है,
जग में आपकी सेवा सर्वोच्च धर्म है।
आरोग्य का सच्चा विश्वास जगाते हो आप,
रोगों को दूर भगाते हो आप।
जीवन की चिंताओं से हमको बचाते हो आप,
अरमानों की पहचान बनाते हो आप।
सर्दी, वर्षा या तेज धूप के मौसम में भी आपका साथ है,
सबके दिलों में आपकी महिमा छायी है।
संकट के समय, आप ही हमारी कामना हो,
अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपका आभार है।
आपके हृदय में है सेवा की आग,
बेहतर भविष्य के लिए चलते हैं आप।
समाज की सेवा में होते हैं आप आगे,
समर्पण और विश्वास से जुड़े हुए हैं हम आपसे।
डॉक्टर हमारी उम्मीदों की पुकार,
स्वास्थ्य और समृद्धि की हमें सदैव आस।
हम सब धन्य हैं इस योगदान के लिए,
हमारे लिए आप हो स्वर्ग का द्वार।
डॉक्टर एक समाजसेवक