सूर्य ढलता ही नहीं है – रामदरश मिश्र | Suraj par Kavita

सूर्य ढलता ही नहीं है

सूर्य ढलता ही नहीं है – रामदरश मिश्र |
Suraj Par Kavita

चाहता हूँ, कुछ लिखूँ, पर कुछ निकलता ही नहीं है
दोस्त, भीतर आपके कोई विकलता ही नहीं है!

आप बैठे हैं अंधेरे में लदे टूटे पलों से
बंद अपने में अकेले, दूर सारी हलचलों से
हैं जलाए जा रहे बिन तेल का दीपक निरन्तर
चिड़चिड़ाकर कह रहे- ‘कम्बख़्त,जलता ही नहीं है!’

बदलियाँ घिरतीं, हवाएँ काँपती, रोता अंधेरा
लोग गिरते, टूटते हैं, खोजते फिरते बसेरा
किन्तु रह-रहकर सफ़र में, गीत गा पड़ता उजाला
यह कला का लोक, इसमें सूर्य ढलता ही नहीं है!

तब लिखेंगे आप जब भीतर कहीं जीवन बजेगा
दूसरों के सुख-दुखों से आपका होना सजेगा
टूट जाते एक साबुत रोशनी की खोज में जो
जानते हैं- ज़िन्दगी केवल सफ़लता ही नहीं है!

बात छोटी या बड़ी हो, आँच में खुद की जली हो
दूसरों जैसी नहीं, आकार में निज के ढली हो
है अदब का घर, सियासत का नहीं बाज़ार यह तो
झूठ का सिक्का चमाचम यहाँ चलता ही नहीं है!

हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए – दुष्यन्त कुमार

1 thought on “सूर्य ढलता ही नहीं है – रामदरश मिश्र | Suraj par Kavita”

  1. Pingback: सूरज को नही डूबने दूंगा - सर्वेश्वरदयाल सक्सेना | 2023 - कविता दुनिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top