प्रकृति पर छोटी कविता- साथ जाएगा एक वृक्षBy Kavita Dunia | May 6, 2023 प्रकृति पर छोटी कविता – नरेश सक्सेनाअंतिम समय जब कोई नहीं जाएगा साथएक वृक्ष जाएगा अपनी गौरैयों-गिलहरियों से बिछुड़कर साथ जाएगा एक वृक्ष अग्नि में प्रवेश करेगा वही मुझसे पहलेकितनी लकड़ी लगेगी’शमशान की टाल वाला पूछेगाग़रीब से ग़रीब भी सात मन तो लेता ही हैलिखता हूँ अंतिम इच्छाओं मेंकि बिजली के दाहघर में हो मेरा संस्कारताकि मेरे बादएक बेटे और एक बेटी के साथएक वृक्ष भी बचा रहे संसार में।आओ अब वृक्ष लगाना बंद करें – कविताप्रकृति पर छोटी कविता
पर्यावरण पर कविता – आओ अब वृक्ष लगाना बंद करेंBy Kavita Duniaआओ अब वृक्ष लगाना बंद करें, क्यों मृत्यु दर को मंद करें भीड़ बढ़ रही कीट पतंगों सी, क्यों…