बम फेंक दो चाहे विश्वविद्यालय पर
बना दो होस्टल को मलबे का ढेर
सुहागा फिरा दो भले ही हमारी झोपड़ियों पर
मेरा क्या करोगे
मैं तो घास हूँ हर चीज़ पर उग आऊँगा
बंगे को ढेर कर दो
संगरूर मिटा डालो
धूल में मिला दो लुधियाना ज़िला
मेरी हरियाली अपना काम करेगी…
दो साल… दस साल बाद
सवारियाँ फिर किसी कंडक्टर से पूछेंगी
यह कौन-सी जगह है
मुझे बरनाला उतार देना
जहाँ हरे घास का जंगल है
मैं घास हूँ, मैं अपना काम करूँगा
मैं आपके हर किए-धरे पर उग आऊँगा ।
अटल बिहारी वाजपेयी केदारनाथ अग्रवाल गीता ज्ञान तेजाजी महाराज कविता दुष्यन्त कुमार नरेंद्र मोदी नरेश सक्सेना पर्यावरण कविता पाश(अवतार सिंह संधू) बादल बाल विवाह मनोज मुंतशिर महाराणा प्रताप माँ माखनलाल चतुर्वेदी मैथिलीशरण गुप्त रविन्द्र नाथ टैगोर रश्मिरथी रामदरश मिश्र रामधारी सिंह दिनकर रामावतार त्यागी वीर सावरकर शिवमंगल सिंह सुमन शिवाजी महाराज श्रमिक दिवस कविता श्री राम कविता संसद भवन सरस्वती वंदना सर्वेश्वरदयाल सक्सेना सविता पाटिल हरिओम पंवार हरिवंश राय बच्चन होली पर कविता
One Comment