पाश(अवतार सिंह संधू)

सबसे ख़तरनाक होता है

सबसे ख़तरनाक होता है हमारे सपनों का मर जाना – पाश

श्रम की लूट सबसे ख़तरनाक नहीं होती
पुलिस की मार सबसे ख़तरनाक नहीं होती
ग़द्दारी-लोभ की मुट्ठी सबसे ख़तरनाक नहीं होती
बैठे-सोए पकड़े जाना – बुरा तो है
सहमी-सी चुप में जकड़े जाना बुरा तो है

Scroll to Top