Motivational Kavita in Hindi

Motivational Kavita in Hindi | जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली कविता

तुमने न बना मुझको पाया,
युग-युग बीते तुमने मै न घबराया,
भूलो मेरी विह्लता को,
निज लज्जा का तो ध्यान करो

विपत्ति में विरोध में अडिग रहो अटल रहो - Ramdhari Singh Dinkar
|

विपत्ति में विरोध में अडिग रहो अटल रहो – Ramdhari Singh Dinkar

विपत्ति में, विरोध में
अडिग रहो, अटल रहो,
विषम समय के चक्र में भी
साहसी प्रबल रहो।

Sach Hai Vipatti Jab Aati Hai
|

मंजिल दूर नहीं है – रामधारी सिंह दिनकर

वह प्रदीप जो दीख रहा है
झिलमिल, दूर नहीं है;
थककर बैठ गये क्या भाई!
मंजिल दूर नहीं है।