Motivational Kavita in Hindi | जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली कविता
तुमने न बना मुझको पाया,
युग-युग बीते तुमने मै न घबराया,
भूलो मेरी विह्लता को,
निज लज्जा का तो ध्यान करो
तुमने न बना मुझको पाया,
युग-युग बीते तुमने मै न घबराया,
भूलो मेरी विह्लता को,
निज लज्जा का तो ध्यान करो
विपत्ति में, विरोध में
अडिग रहो, अटल रहो,
विषम समय के चक्र में भी
साहसी प्रबल रहो।
वह प्रदीप जो दीख रहा है
झिलमिल, दूर नहीं है;
थककर बैठ गये क्या भाई!
मंजिल दूर नहीं है।
मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर,
भरकर जेबों में आशाएं।
दिल में है अरमान यही,
कुछ कर जाएं.. कुछ कर जाएं…