वक्त पर कविता

वक्त पर कविता – Hindi Poem on Time

वक्त जगाता है एक कवि को,
अनकही कहानियों को सुनाता है।
बीता हुआ कल लेकर आता है,
आने वाले कल की आशा जगाता है।