Poem on Kargil Vijay Diwas in Hindi
|

Poem on Kargil Vijay Diwas in Hindi- उत्साह साथ आँखे नम

एक सूरज उगता है, नयी उम्मीद के संग,
हर ओर छा जाता है खुशियों रंग।
आज आ पड़ा वो दिन, वो खुशनुमा वक्त,
जो उत्साह के साथ कर देता है आँखे नम।