Arrow
स्वतंत्र भारत में जन्मे,
प्रथम हमारे प्राइम मिनिस्टर
अद्भुत आपकी कार्यशैली, अनुपम आपका नेतृत्व सर
Arrow
साधु महात्माओं सी जीवन शैली,
हिमालय तपस्या का दिखता असर
कुछ घंटे ही आप सोते हैं,
खाना-पीना सिर्फ जरूरत भर
Arrow
गहन आस्था है अध्यात्म में, पीड़ित, शोषित और दरिद्र ही आपका ईश्वर
देश को है गर्व आप पर
Arrow
अद्भुत नेतृत्व के लिए हार्दिक अभिनंदन सर
Arrow
बात करें उपलब्धियों की तो,
सौ पर भारी एक एक काम
सदियों से जो अधूरे थे,
उनको दिया पूर्ण अंजाम
Arrow
खुले में शौच से मुक्ति दिलाई, चलाकर स्वच्छ भारत अभियान
जनधन में खाते खुलवा कर, निर्धनतम की भी बैंकिंग की आसान
Arrow
भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं सरकार पर, पहली बार दुनिया हैरान
5 सदी पुराने राम जन्मभूमि विवाद का, संभव हुआ सहज समाधान
Arrow
निर्णय दिया कोर्ट ने किंतु,
शांति के लिए आभारी है आपकी आवाम
कांग्रेस की गलती 370 को,
भुगत रहा था हिंदुस्तान
Arrow
कश्मीर अलग देश सा लगता था,
हड़पने को आतुर था पाकिस्तान
धारा 370 हटा कर भारत को,
दिलाया संपूर्ण पूर्णता का सम्मान
Arrow
एक खरोंच तक किसी को नहीं आना, आपकी इच्छा शक्ति का है परिणाम
सारे असंभव कार्य हुए संभव,
स्वच्छता, राम जन्म भूमि विवाद हो
या हो धारा 370
Arrow
अद्भुत नेतृत्व के लिए हार्दिक अभिनंदन सर
Arrow
आगे की कविता के लिए ...
प्रधानमंत्री मोदी जी पर कविता
यह स्टोरी देखें
श्री राम पर कविता