महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025

महाकुंभ न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक समानता और मानवीय एकता का संदेश भी देता है।

आगे आप महाकुंभ पर कविता को पढ सकते हैं-

प्रयागराज, उज्जैनी, नासिक और हरिद्वार बारह साल के अंतराल में, कुंभ मेले लगते एक बार

पर प्रयागराज के इस महाकुंभ ने, 144 साल का खत्म किया इंतजार

सारे शुभ नक्षत्र एक ही स्थान पर, यह महाकुंभ परम तीर्थ समान

आस्था भक्ति का सेलाब आता श्रद्धा विश्वास से जग जगमगाता

जितने कई देशों की कुल जनसंख्या, उतने तो एक दिन में करते स्नान

संगम में करके स्नान, देवताओं का हम करें आव्हान

महाकुंभ पर कविता