मुश्किलों में राह कोई दिखा देता है, अच्छे दोस्त की मुस्कान हमेशा रौशनी बन जाती है।
दोस्ती की मिठास जीवन को चारों तरफ भर देती है, खुशियों का पर्व बनकर दिल को गुलज़ार बनाती है।
मिलते हैं आपस में प्यार और ख़ुशी से भरकर, दोस्ती की मिसालें हम यहीं सबको सिखाते हैं।